विदेश की खबरें | भारतीय अभिजात वर्ग के एक सदस्य पर हमले की साजिश रच रहे आईएसआईएस आतंकी को रूस ने हिरासत में लिया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. रूस की शीर्ष खुफिया एजेंसी ने सोमवार को कहा कि उसने भारतीय नेतृत्व के अभिजात वर्ग से संबंधित एक सदस्य पर हमला करने की साज़िश रच रहे इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के एक आत्मघाती हमलावर को हिरासत में लिया है। रूस की सरकारी मीडिया ने यह खबर दी है और कहा है कि संदिग्ध हमलावर एक मध्य एशियाई देश का नागरिक है।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

मॉस्को, 22 अगस्त रूस की शीर्ष खुफिया एजेंसी ने सोमवार को कहा कि उसने भारतीय नेतृत्व के अभिजात वर्ग से संबंधित एक सदस्य पर हमला करने की साज़िश रच रहे इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के एक आत्मघाती हमलावर को हिरासत में लिया है। रूस की सरकारी मीडिया ने यह खबर दी है और कहा है कि संदिग्ध हमलावर एक मध्य एशियाई देश का नागरिक है।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ ने खबर दी है कि रूस की खुफिया एजेंसी ‘संघीय सुरक्षा सेवा’ (एफएसबी) के मुताबिक, प्रतिबंधित इस्लामिक स्टेट के एक सरगना ने इस साल अप्रैल से जून के बीच तुर्की में प्रवास के दौरान एक विदेशी नागरिक को आत्मघाती हमलावर के तौर पर संगठन में भर्ती किया था।

एफएसबी ने कहा, “संघीय सुरक्षा सेवा ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन ‘इस्लामिक स्टेट’ के सदस्य की रूस में पहचान की और उसे पकड़ लिया। हिरासत में लिया गया शख्स मध्य एशिया के एक देश का नागरिक है और उसने भारतीय नेतृत्व के अभिजात वर्ग से संबंधित एक सदस्य पर आत्मघाती हमला करने की योजना बनाई थी।”

सेंटर फॉर पब्लिक रिलेशन्स ने बताया कि सोशल मीडिया मंच ‘टेलीग्राम’ और इस्तांबुल में आईएसआईएस के एक प्रतिनिधि के साथ व्यक्तिगत मुलाकात के दौरान उसके दिमाग में संगठन की विचारधारा को भरा गया।

खबर के मुताबिक, एफएसबी ने उल्लेख किया कि आतंकवादी ने आईएस अमीर (प्रमुख) के प्रति निष्ठा की शपथ ली, जिसके बाद उसे रूस जाने के लिए और जरूरी दस्तावेज़ हासिल करने के लिए निर्देशित किया गया, ताकि वह भारत जा सके और इस आतंकवादी कृत्य को अंजाम दे सके।

खूंखार आतंकवादी संगठन आईएसआईएस और इससे संबंधित सभी संगठनों को भारत में प्रतिबंधित किया गया है। वे इराक और सीरिया में कई हमले करने के लिए जिम्मेदार हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\