देश की खबरें | जंगली हाथी के हमले में ग्रामीण महिला की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में जंगली हाथी ने एक ग्रामीण महिला को कुचलकर मार डाला। वन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी ।

धमतरी, 14 मई छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में जंगली हाथी ने एक ग्रामीण महिला को कुचलकर मार डाला। वन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी ।

धमतरी जिले के वन विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि जिले के सिंगपुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत पारधी गांव के करीब जंगली हाथी ने सुखमा बाई कमार (30) को कुचलकर मार डाला है।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार की रात जंगली हाथियों का दल सिंगपुर इलाके में पहुंचा था। जब वन विभाग को जानकारी मिली कि हाथियों का दल पारधी गांव जा रहा है तब ग्रामीणों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया।

उन्होंने बताया कि इस दौरान महिला सुखमा बाई ने वहां से जाने से मना कर दिया था। जब वन विभाग का दल एक बार फिर रात लगभग दो बजे महिला को लाने के लिए गांव पहुंचा तब तक हाथियों का दल वहां पहुंच गया और महिला की जान ले ली।

अधिकारियों ने बताया कि हाथियों का दल महुआ फल की तलाश में वहां पहुंचा था। इस दौरान हाथियों ने घर को भी तहस नहस कर दिया।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद वन विभाग ने महिला का शव बरामद कर लिया तथा उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। महिला के परिजनों को आर्थिक सहायत राशि दी जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\