शुरुआती कारोबार में रुपया 18 पैसे कमजोर

मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक अमेरिकी डॉलर के अन्य वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले मजबूत होने का असर रुपये पर पड़ा। कोरोना वायरस को लेकर बढ़ती चिंताओं का दबाव भी घरेलू मुद्रा पर रहा।

जमात

मुंबई, छह मई विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की लगातार निकासी के बीच शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 18 पैसे टूट गया। यह 75.81 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर रहा।

मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक अमेरिकी डॉलर के अन्य वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले मजबूत होने का असर रुपये पर पड़ा। कोरोना वायरस को लेकर बढ़ती चिंताओं का दबाव भी घरेलू मुद्रा पर रहा।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार पर डॉलर के मुकाबले रुपया 75.77 पर खुला। लेकिन जल्द ही यह पिछले बंद के मुकाबले 18 पैसे टूट गया और 75.81 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।

मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 75.63 पर बंद हुआ था।

आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को 1,059.39 करोड़ रुपये की निकासी की।

इस बीच ब्रेंट कच्चा तेल 0.36 प्रतिशत घटकर 30.86 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा।

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 49,000 के पार चली गयी है। इससे मरने वालों का आंकड़ा 1,694 हो चुका है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\