जरुरी जानकारी | रुपया शुरुआती कारोबार में 31 पैसे कमजोर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. रुपया शुरुआती कारोबारी में शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 31 पैसे टूटकर 76.10 पर रहा।
मुंबई, 12 जून रुपया शुरुआती कारोबारी में शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 31 पैसे टूटकर 76.10 पर रहा।
मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अन्य वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में सुधार, घरेलू शेयर बाजारों की नरम शुरुआत और विदेशी पूंजी की निकासी ने निवेशकों की धारणा प्रभावित की।
इसके अलावा कोरोना वायरस संकट को लेकर बढ़ती चिंता का भी बाजार पर असर रहा।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार पर रुपया कमजोर रुख के साथ खुला। सुबह के कारोबार में यह पिछले बंद स्तर के मुकाबले 31 पैसे टूटकर 76.10 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।
बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 75.79 पर बंद हुआ था।
बाजार को दिन में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक और औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के जारी होने का भी इंतजार है।
आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 805.14 करोड़ रुपये की निकासी की।
ब्रेंट कच्चा तेल 1.27 प्रतिशत गिरकर 38.06 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)