जरुरी जानकारी | शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे मजबूत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. विदेशी कोषों की आवक जारी रहने और अमेरिकी मुद्रा की कमजोरी के चलते रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले 11 पैसे बढ़कर 73.77 के स्तर पर आ गया।
मुंबई, 27 नवंबर विदेशी कोषों की आवक जारी रहने और अमेरिकी मुद्रा की कमजोरी के चलते रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले 11 पैसे बढ़कर 73.77 के स्तर पर आ गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.80 पर खुला, और मजबूती हासिल करते हुए 73.77 के स्तर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 11 पैसे की बढ़त दर्शाता है।
यह भी पढ़े | Mobile Number Linked To Aadhar Card: ऐसे पता करें आपके आधार से कौन सा मोबाइल नंबर है लिंक.
रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे बढ़कर 73.88 के स्तर पर बंद हुआ था।
इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत घटकर 91.92 पर आ गया।
यह भी पढ़े | Is it normal to bleed after sex? क्या सेक्स के बाद ब्लीडिंग सामान्य है? जानें इससे जुड़ी कुछ जरुरी बातें.
कारोबारियों ने कहा कि मुद्रा बाजारों की नजर सितंबर तिमाही के जीडीपी आंकड़ों पर है, जिन्हें आज जारी किया जा सकता है।
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और उन्होंने गुरुवार को सकल आधार पर 2,027.31 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)