अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे मजबूत

विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है। हालांकि कोरोना वायरस को लेकर चिंता से निवेशक जोखिम लेने से बच रहे हैं और कुल मिलाकर धारणा कमजोर बनी हुई है।

मुंबई, 13 मई अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को पांच पैसे मजबूत होकर 75.46 (अस्थायी) पर बंद हुआ। सरकार के वित्तीय पैकेज की घोषणा से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है। हालांकि कोरोना वायरस को लेकर चिंता से निवेशक जोखिम लेने से बच रहे हैं और कुल मिलाकर धारणा कमजोर बनी हुई है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में कारोबार के दौरान रुपया ऊंचे में 75.30 और नीचे में 75.50 तक गया।

मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 75.51 पर बंद हुआ था।

एम्के ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख (मुद्रा) राहुल गुप्ता ने कहा, ‘‘सरकार द्वारा आर्थिक प्रोत्साहन की घोषणा का रुपये पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा। हालांकि, वैश्विक स्तर पर जोखिम बने हुए हैं और सरकारी व्यय योजना पर कोई स्पष्टता नहीं है।’’

गुप्ता ने आगे कहा, ‘‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की सकारात्मक टिप्पणी से रुपये में तेजी आ सकती है, लेकिन यह अल्पकालिक होगी, क्योंकि कोरोना वायरस को लेकर चिंताएं अभी भी बनी हुई हैं।’’

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्रमुख सलाहकार देवार्श वकील ने कहा कि पहली नजर में आर्थिक राहत पैकेज और चार एल (लैंड, लेबर, लिक्विडिटी और लॉ) पर सुधार बड़े लग रहे हैं, लेकिन विवरण पता चलने पर ही सही तस्वीर सामने आएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\