जरुरी जानकारी | शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे चढ़कर 73.33 पर पहुंचा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक शुरुआत और अमेरिकी मुद्रा के कमजोर रुख के चलते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान रुपया 33 पैसे मजबूत होकर 73.33 के स्तर पर आ गया।

मुंबई, 18 सितंबर घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक शुरुआत और अमेरिकी मुद्रा के कमजोर रुख के चलते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान रुपया 33 पैसे मजबूत होकर 73.33 के स्तर पर आ गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू मुद्रा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.47 पर खुली और आगे बढ़त दर्ज करते हुए 73.33 के स्तर पर पहुंच गई, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 33 पैसे की बढ़त दर्शाता है।

यह भी पढ़े | मोदी सरकार से हरसिमरत कौर ने दिया इस्तीफा तो CM अमरिंदर सिंह ने बताया नाटक, बोले- बहुत देर से उठाया गया छोटा कदम.

रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे टूटकर 73.66 पर बंद हुआ था।

इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत गिरकर 92.90 पर आ गया।

यह भी पढ़े | ITR Filing Deadline: केवल 13 दिन बाकी, जुर्माने से बचने के लिए 30 सितंबर से पहले ऐसे पूरा करें आयकर रिटर्न का काम.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को सकल आधार पर 249.82 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

इस बीच, ब्रेंट क्रूड वायदा 0.55 प्रतिशत बढ़कर 43.54 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\