जरुरी जानकारी | शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सीमित दायरे में बना हुआ

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. कोरोना वायरस के नये स्वरूप के अर्थव्यवस्था पर असर को लेकर चिंताओं के बीच कमजोर घरेलू शेयर बाजार और मजबूत अमेरिकी डॉलर की वजह से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था।

मुंबई, नौ दिसंबर कोरोना वायरस के नये स्वरूप के अर्थव्यवस्था पर असर को लेकर चिंताओं के बीच कमजोर घरेलू शेयर बाजार और मजबूत अमेरिकी डॉलर की वजह से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था।

अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 75.45 पर खुला। इसने शुरुआती बढ़त को गंवा दिया और शुरुआती सौदों में 75.53 के निचले स्तर पर पहुंच गया।

बुधवार को, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दो महीने के निचले स्तर 75.50 पर गिर गया था। ऐसा रिजर्व बैंक की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा के विदेशी मुद्रा बाजार सहभागियों को उत्साहित करने में नाकाम रहने की वजह से हुआ।

बुधवार को पेश भारतीय रिजर्व बैंक की द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरों को यथावत रखते हुए उदार रुख जारी रखने का फैसला किया गया था।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 95.97 पर पहुंच गया।

वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 0.57 प्रतिशत की उछाल के साथ 76.25 डॉलर प्रति बैरल पर आ गयी।।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\