जरुरी जानकारी | सीमित कारोबार के बीच रुपया 73.35 रुपये पर लगभग अपरिवर्तित रहा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. किसी ठोस संकेत के अभाव में अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 73.35 पर लगभग स्थिर बंद हुआ।
मुंबई, 16 अक्टूबर किसी ठोस संकेत के अभाव में अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 73.35 पर लगभग स्थिर बंद हुआ।
मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 73.41 रुपये पर खुला तथा उसके बाद नीरस कारोबार के बीच एक सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव के बाद अंत में रुपया, डॉलर के मुकाबले महज एक पैसे की तेजी के साथ 73.35 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
बृहस्पतिवार को रुपया 73.36 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
छह प्रमुख वैश्विक मुद्राओं की तुलना में डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 93.70 पर बंद हुआ।
यह भी पढ़े | Rahul Gandhi Attack on Modi Government: राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर किया हमला, कही ये बात.
इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 0.58 प्रतिश्त घटकर 42.91 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक, पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे जहां उन्होंने बृहस्पतिवार को 604.07 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।
राजेश
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)