जरुरी जानकारी | डॉलर के मुकाबले रपया 43 पैसे उछलकर छह माह के उच्च स्तर पर पहुंचा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. डॉलर के प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले कमजोर पड़ने तथा विदेशी निधियों के सतत निवेश के चलते शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 43 पैसे की जोरदार बढ़त के साथ 73.39 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। डालर- रुपये की विनिमय दर का यह पिछले छह माह का उच्चतम बंद स्तर है।
मुंबई, 28 अगस्त डॉलर के प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले कमजोर पड़ने तथा विदेशी निधियों के सतत निवेश के चलते शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 43 पैसे की जोरदार बढ़त के साथ 73.39 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। डालर- रुपये की विनिमय दर का यह पिछले छह माह का उच्चतम बंद स्तर है।
अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले लगभग अपरिवर्तित रुख के साथ खुला। लेकिन जल्द ही इसमें तेजी कायम हो गई और कारोबार के दौरान रुपये की विनिमय दर 43 पैसे का उछाल दर्शाती प्रति डालर 73.39 पर बंद हुई। यह रुपये का डालर के मुकाबले पांच मार्च के बाद का सबसे ऊंचा बंद स्तर है।
यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत, अब बुढ़ापे में पेंशन से जुड़ी ये टेंशन होगी दूर.
दिन के कारोबार के दौरान रुपये में 73.29 रुपये के उच्चतम स्तर और 73.87 रुपये के निम्नतम स्तर के बीच घट बढ़ हुई। रुपये में लगातार तीसरे सत्र में तेजी रही है। पूरे सप्ताह के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये में 145 पैसों की तेजी आई है।
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार पूंजी बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध लिवाल रहे और शुक्रवार को उन्होंने 1,004.11 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की।
यह भी पढ़े | Cashback Offer: एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग पर अभी बचाएं 50 रुपये, Amazon Pay पर ऐसे मिलेगा फायदा.
इस बीच दुनिया के प्रमुख छह मुद्राओं के समक्ष डालर की मजबूती दर्शाने वाला डालर सूचकांक 0.72 प्रतिशत गिरकर 92.33 अंक पर पहुंच गया।
उधर, ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 0.33 प्रतिशत गिरकर 44.94 डालर प्रति बैरल पर आ गया।
राजेश
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)