जरुरी जानकारी | रुपया शुरुआती कारोबार में आठ पैसे की बढ़त के साथ 81.93 प्रति डॉलर पर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी तथा स्थानीय शेयर बाजारों में विदेशी कोषों के प्रवाह से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में रुपया आठ पैसे की बढ़त के साथ 81.93 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
मुंबई, 22 जून अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी तथा स्थानीय शेयर बाजारों में विदेशी कोषों के प्रवाह से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में रुपया आठ पैसे की बढ़त के साथ 81.93 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से स्थानीय मुद्रा को समर्थन मिला। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में और वृद्धि की संभावना से डॉलर दबाव में था।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.94 प्रति डॉलर पर मजबूत खुलने के बाद 81.90 प्रति डॉलर के स्तर पर गया। बाद में यह पिछले बंद स्तर की तुलना में आठ पैसे की बढ़त के साथ 81.93 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था।
बुधवार को रुपया 82.01 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
इस बीच, छह अन्य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत के नुकसान से 102.03 पर था।
ब्रेंट कच्चा तेल 0.30 प्रतिशत के नुकसान से 76.89 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)