जरुरी जानकारी | नीतिगत दर पर फैसले से रुपये को मिली मजबूती, आठ पैसे चढ़कर 83.31 प्रति डॉलर पर बंद हुआ

मुंबई, पांच अप्रैल नीतिगत ब्याज दर को 6.5 प्रतिशत पर यथावत रखने के रिजर्व बैंक के फैसले के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आठ पैसे मजबूत होकर 83.31 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशों में प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने तथा कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी ने रुपये में तेज बढ़त पर अंकुश लगा दिया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.44 प्रति डॉलर पर खुला। दिन के कारोबार में यह 83.26 के उच्चस्तर और 83.45 प्रति डॉलर के निचले स्तर के बीच रहने के बाद अंत में आठ पैसे की बढ़त के साथ 83.31 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बृहस्पतिवार को रुपया 14 पैसे की बढ़त के साथ 83.39 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

मौद्रिक नीति पर रिजर्व बैंक का ध्यान कायम रहने से रुपये में तेजी आई। बीएनपी परिबा बाय शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि केंद्रीय बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए खुदरा मुद्रास्फीति और जीडीपी अनुमानों को क्रमशः 4.5 प्रतिशत और सात प्रतिशत पर बरकरार रखा है।

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद कहा, ‘‘विकसित हो रहे व्यापक आर्थिक एवं वित्तीय घटनाक्रम और परिदृश्य के विस्तृत मूल्यांकन के बाद रेपो दर को 6.50 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने का निर्णय लिया गया है।’’

इस पर चौधरी ने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि वैश्विक बाजारों में जोखिम की आशंका और मजबूत अमेरिकी डॉलर के कारण रुपया थोड़ा नकारात्मक पूर्वाग्रह के साथ कारोबार करेगा। कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और एफआईआई के बहिर्वाह का भी रुपये पर असर पड़ सकता है।’’

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत की मजबूती के साथ 104.24 पर रहा।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 90.73 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 20.59 अंक की बढ़त के साथ 74,243.22 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को 1,659.27 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)