जरुरी जानकारी | उतार- चढ़ाव भरे कारोबार में डालर के मुकाबले रुपया पांच पैसे मजबूती में रहा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. वैश्विक बाजारों में अमेरिकी मुद्रा के कमजोर पड़ने और कच्चे तेल के भाव नरम पड़ने से सोमवार को उतार चढ़ाव भरे कारोबार में डालर के मुकाबले रुपया पांच पैसे बढ़कर 73.48 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।

मुंबई, 14 सितंबर वैश्विक बाजारों में अमेरिकी मुद्रा के कमजोर पड़ने और कच्चे तेल के भाव नरम पड़ने से सोमवार को उतार चढ़ाव भरे कारोबार में डालर के मुकाबले रुपया पांच पैसे बढ़कर 73.48 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।

कारोबार की शुरुआत में रुपया 73.40 रुपये प्रति डालर पर ऊंचा खुला। कारोबार के दौरान घरेलू मुद्रा ऊंचे में 73.26 रुपये और नीचे में 73.70 रुपये प्रति डालर के बीच घूमती रही। कारोबार की समाप्ति पर यह पांच पैसे ऊंचा रहकर 73.48 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।

यह भी पढ़े | Tatkal Ticket Booking Tricks: स्पेशल ट्रेनों के तत्काल टिकट निकालने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, कई गुना बढ़ जाएगा सीट रिजर्वेशन का चांस.

अमेरिकी डालर की दुनिया की छह मुद्राओं के समक्ष मजबूती दिखाने वाला डालर इंडेक्स सोमवार को 0.30 प्रतिशत गिरकर 93.05 अंक पर रहा।

वहीं कच्चे तेल का वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड तेल वायदा भाव 0.83 प्रतिशत गिरकर 39.50 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

यह भी पढ़े | Hindi Diwas 2020: दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली तीसरी है हिंदी, इसे संवार रहे नए रचनाकार.

इसके साथ ही कोरोना वायरस से जुड़े टीके का परीक्षण फिर से आगे बढ़ने का समाचार आने और विदेशी मुद्रा प्रवाह जारी रहने से धारणा सकारात्मक रही।

एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के खुदरा शोध के उप प्रमुख देवर्ष वकील ने कहा ‘‘सप्ताह की शुरुआत में जोखिम लेने को लेकर सकारात्मक रुख दिखा। इससे एशियाई मुद्राओं और शेयर बाजारों को समर्थन मिला। एस्ट्राजेनेका द्वारा कोरोना वायरस टीके का परीक्षण शुरू करने से धारणा बेहतर हुई।’’

वकील ने कहा कि अमेरिका में अतिरिक्त वित्तीय प्रोत्साहन दिये जाने को लेकर कोई संकेत नहीं मिलने से डालर सूचकाक दबाव में रहा, वहीं दूसरी तरह दुनियाभर में कोविड- 19 के नये मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, इसका डालर पर असर रहा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\