जरुरी जानकारी | रुपया दो पैसे गिरकर 74.68 रुपये प्रति डॉलर पर बंद
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. कच्चे तेल में मजबूती और आयातकों की डॉलर मांग बढ़ने से सोमवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये का आरंभिक लाभ लुप्त हो गया और कारोबार के अंत में यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दो पैसे घटकर 74.68 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
मुंबई, छह जुलाई कच्चे तेल में मजबूती और आयातकों की डॉलर मांग बढ़ने से सोमवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये का आरंभिक लाभ लुप्त हो गया और कारोबार के अंत में यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दो पैसे घटकर 74.68 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में तेजी, विदेशी निधियों का निवेश बढ़ने और अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने से रुपये की गिरावट पर काफी हद तक अंकुश रहा।
बाजार में भारी उतार चढ़ाव भरे कारोबार के बीच, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 74.53 पर खुला और कारोबार के दौरान 74.52 के दिन के उच्च्तम स्तर और 74.82 के निम्न स्तर को छुआ। अंत में यह पिछले बंद भाव की तुलना में दो पैसे की हानि दर्शाता 74.68 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
शुक्रवार को रुपया 74.66 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 465.86 अंक अथवा 1.29 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 36,487.28 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 156.30 अंक यानी 1.47 प्रतिशत बढ़कर 10,763.65 अंक पर बंद हुआ।
ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.66 प्रतिशत बढ़कर 43.51 डालर प्रति बैरल पर बंद हुआ।
इस बीच भारत में कोविड- 19 संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 6,97,413 तक पहुंच गई जबकि इससे मरने वालों का आंकड़ा 19,693 तक पहुंच गया।
राजेश
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)