जरुरी जानकारी | शुरुआती कारोबार में रुपया छह पैसे गिरकर 73.42 प्रति डॉलर पर

मुंबई, 16 अक्टूबर कई देशों में कोरोना वायरस के संक्रमण के नये मामलों में पुन: तेजी आने के कारण निवेशकों की धारणा पर असर रहा। इसके कारण शुक्रवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया शुरुआती कारेाबार में छह पैसे गिरकर 73.42 प्रति डॉलर के स्तर पर रहा।

विश्लेषकों ने कहा कि यूरोजोन में कोविड-19 मामलों में वृद्धि और कई देशों में लॉकडाउन के नये दौर ने निवेशकों की धारणाओं पर असर डाला।

यह भी पढ़े | Ranveer Singh’s car meets with minor accident: रणवीर सिंह की कार को बाइक ने मारी टक्कर, घटना का वीडियो आया सामने.

बृहस्पतिवार को रुपया 73.36 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर का सूचकांक 0.05 प्रतिशत गिरकर 93.81 पर आ गया।

यह भी पढ़े | Rahul Gandhi Attack on Modi Government: राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर किया हमला, कही ये बात.

घरेलू स्तर पर, बीएसई का सेंसेक्स 160.58 अंकों की बढ़त के साथ 39,888.99 पर कारोबार कर रहा था। एनएसई का निफ्टी भी 45.75 अंक बढ़कर 11,726.10 पर पहुंच गया था।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बृहस्पतिवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता रहे। उन्होंने 604.07 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।

कच्चा तेल के वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का वायदा एक फीसदी गिरकर 42.73 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)