जरुरी जानकारी | रुपया चार पैसे गिरकर 83.40 प्रति डॉलर पर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. भारतीय रिजर्व बैंक के चालू वित्तवर्ष के लिए मुद्रास्फीति संबंधी भविष्यवाणी को 5.4 प्रतिशत पर बरकरार रखने के बाद रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे टूटकर 83.40 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

मुंबई, आठ दिसंबर भारतीय रिजर्व बैंक के चालू वित्तवर्ष के लिए मुद्रास्फीति संबंधी भविष्यवाणी को 5.4 प्रतिशत पर बरकरार रखने के बाद रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे टूटकर 83.40 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल से निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.35 पर खुला और अंत में 83.40 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इस तरह रुपये में पिछले बंद भाव के मुकाबले चार पैसे की गिरावट आई।

रुपया बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले चार पैसे टूटकर 83.36 पर बंद हुआ था।

रिजर्व बैंक ने चालू वित्तवर्ष के लिए खुदरा मुद्रास्फीति के अनुमान को 5.4 प्रतिशत पर बरकरार रखा है, लेकिन कहा है कि खाद्य कीमतों पर दबाव के कारण नवंबर और दिसंबर में मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी देखी जा सकती है।

हालांकि, व्यापारियों ने कहा कि रिजर्व बैंक के गवर्नर के सकारात्मक रुख और सकारात्मक घरेलू बाजारों से रुपये को समर्थन मिल सकता है।

छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति, जिसमें तीन रिजर्व बैंक के और इतनी ही संख्या में बाहरी सदस्य शामिल हैं, ने बेंचमार्क पुनर्खरीद दर को 6.5 प्रतिशत पर बनाए रखने के लिए सर्वसम्मति से मतदान किया।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.23 प्रतिशत बढ़कर 103.78 पर कारोबार कर रहा था।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 2.27 प्रतिशत बढ़कर 75.73 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 303.91 अंक की मजबूती के साथ 69,825.60 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को 3,632.30 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\