मुंबई, 24 सितंबर स्थानीय शेयर बाजार में कमजोरी के रुख और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया मंगलवार को 11 पैसे की गिरावट के साथ 83.65 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ।
मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के कारण भारतीय रुपया मजबूती के साथ खुला। हालांकि, रुपये ने शुरुआती बढ़त खो दी और गिरावट के साथ बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार भी इसी राह पर चलते हुए नकारात्मक दायरे में बंद हुआ।
विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में उछाल ने रुपये पर दबाव डाला, जबकि चीन द्वारा अपनी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए नए प्रोत्साहन की घोषणा के कारण अमेरिकी डॉलर कमजोर हुआ।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.54 प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के अंत में 11 पैसे की गिरावट के साथ 83.65 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ।
रुपया सोमवार को अपना आरंभिक लाभ गंवाता हुआ कारोबार के अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दो पैसे की गिरावट के साथ 83.54 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि चीन के प्रोत्साहन और डॉलर में नरमी के बाद वैश्विक जोखिम की प्रवृत्ति में सुधार के बीच रुपया सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। हालांकि, कच्चे तेल और अन्य जिंस कीमतों में तेजी से रुपये के तेज उछाल पर रोक लग सकती है।’’
चौधरी ने आगे कहा कि व्यापारी अमेरिकी केंद्रीय बैंक के उपभोक्ता विश्वास के आंकड़ों और फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) के सदस्यों के भाषण से संकेत ले सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘डॉलर बनाम रुपये की हाजिर कीमत 83.45 रुपये से 83.85 रुपये के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है।’’
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 14.57 अंक की गिरावट के साथ 84,914 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 1.35 अंक की तेजी के साथ 25,940.40 अंक पर बंद हुआ।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 100.79 पर रहा।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 2.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75.69 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने सोमवार को शुद्ध रूप से 404.42 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)