जरुरी जानकारी | रुपया 16 पैसे टूटकर 83.19 प्रति डॉलर पर

मुंबई, 20 मार्च रुपये में बुधवार को लगातार आठवें कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही। अपनी प्रतिद्वन्द्वी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने तथा कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 16 पैसे की गिरावट के साथ 83.19 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा भारतीय पूंजी बाजार से विदेशी पूंजी की हालिया निकासी ने भी कारोबारी धारणा को प्रभावित किया है।

उन्होंने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में सुधार से रुपये की गिरावट पर कुछ अंकुश लगा।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83 प्रति डॉलर पर खुला तथा कारोबार के दौरान 83.19 के दिन के निचले स्तर को छूने के बाद अंत में 16 पैसे की गिरावट के साथ 83.19 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। मंगलवार को रुपया 13 पैसे की गिरावट के साथ 83.03 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा, ‘‘आयातकों की डॉलर मांग, ऋण भुगतान के लिए बहिर्प्रवाह और अधिकांश एशियाई मुद्राओं में कमजोरी के कारण भारतीय रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले दो महीने के निचले स्तर पर गिर गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा, फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों से पहले डॉलर इंडेक्स में तेजी ने भी धारणा पर असर डाला।’’

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 104.11 पर पहुंच गया।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 86.70 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 89.64 अंक की तेजी के साथ 72,101.69 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बुधवार को 2,599.19 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)