देश की खबरें | द्रौपदी मुर्मू को लेकर कांग्रेस की टिप्पणी पर ओडिशा विधानसभा में हंगामा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ कांग्रेस प्रवक्ता अजय कुमार की कथित टिप्पणी को लेकर ओडिशा विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ और सदन की कर्यवाही शाम चार बजे तक के लिये स्थगित कर दी गयी ।

भुवनेश्वर, 14 जुलाई राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ कांग्रेस प्रवक्ता अजय कुमार की कथित टिप्पणी को लेकर ओडिशा विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ और सदन की कर्यवाही शाम चार बजे तक के लिये स्थगित कर दी गयी ।

ओडिशा विधानसभा में आज सुबह 10:30 बजे प्रश्नकाल शुरू होने पर इस मुद्दे को उठाया गया ।

विपक्षी भाजपा के सदस्यों ने कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और आसन के समीप आ गये । ओडिशा की आदिवासी नेता द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ कथित ‘‘अपमानजनक’’ टिप्पणी करने के लिये भाजपा सदस्यों ने कांग्रेस से माफी मांगने तथा पार्टी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करने की मांग की ।

ओडिशा से असंबद्ध मुद्दे को लेकर सदन की कार्यवाही बाधित करने पर कांग्रेस के सदस्य भी आसन के समीप आ गये और भाजपा सदस्यों का विरोध करने लगे ।

विधानसभा अध्यक्ष बी के अरूखा ने भाजपा सदस्यों से कहा कि वह शून्यकाल में अपनी बात रखें और अभी प्रश्नकाल चलने दें ।

दोनों विपक्षी दलों के सदस्यों के आसन के समीप आने और हंगामे को देखते हुये अरूखा ने सदन की कार्यवाही 11.30 बजे तक के लिये स्थगित कर दी । कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर सदन में वही नजारा था जिसके बाद अध्यक्ष ने कार्यवाही शाम चार बजे तक के लिये स्थगित कर दी ।

झारखंड के पूर्व कांग्रेस सांसद अजय कुमार ने बुधवार को कथित रूप से कहा था कि द्रौपदी का व्यक्तित्व शानदार है, लेकिन वह ‘बुराई की विचाराधारा’ का प्रतिनिधित्व करती हैं और उन्हें आदिवासियों का प्रतीक नहीं मानना चाहिये ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\