RSS के नेता दर्शन लाल जैन का 93 साल की उम्र में निधन, पिछले कुछ समय से थे बीमार

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के नेता दर्शन लाल जैन का सोमवार को निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे।


चंडीगढ़: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के नेता दर्शन लाल जैन (Darshan Lal Jain) का सोमवार को निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे. समाज सेवा के प्रति जीवन समर्पित करने वाले जैन पौराणिक सरस्वती नदी की तलाश के काम में भी शामिल थे.  उनका निधन सोमवार को हरियाणा के यमुनानगर जिले में जगाधरी स्थित आवास में हुआ.  उनके परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं.

सामाजिक कार्य में उनके योगदान के लिए उन्हें 2019 में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया और वह हरियाणा में कई शैक्षणिक सस्थानों की स्थापना में भी शामिल रहे हैं.वह जगाधरी में सरस्वती विद्या मंदिर के संस्थापक सदस्य थे। इसकी स्थापना 1954 में हुई. गरीब बच्चों और लड़कियों की शिक्षा समेत कई अन्य क्षेत्रों में वह लगातार काम करते रहे.वह यमुनानगर में लड़कियों के लिए डीएवी कॉलेज निर्माण के संस्थापक सचिव थे। यह 1957 में क्षेत्र का लड़कियों का पहला कॉलेज था. यह भी पढ़े: MG Vaidya Passes Away: RSS के विचारक एमजी वैद्य का नागपुर में 97 साल की उम्र में निधन, पिछले कुछ दिन से थे बीमार

उनके निधन पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी यादें हमेशा दिलों में रहेंगी.

Share Now

\