देश की खबरें | दंपति से 7.85 लाख रुपये हड़पे, मांगने पर बंधक बनाकर पीटा

नोएडा(उप्र), 21 फरवरी गौतमबुद्ध जिले के नोएडा फेस-दो थाना क्षेत्र में चार लोगों द्वारा दंपति से भूखंड बेचने के नाम पर कथित तौर पर 7.85 लाख रुपये हड़पने और पैसे वापस मांगने पर बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है।पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक घटना करीब दो साल पुरानी है और अदालत के आदेश पर चारों आरोपियों के खिलाफ मंगलवार रात को प्राथमिकी दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

दिल्ली की न्यू अशोक नगर निवासी पीड़िता लता देवी ने अदालत में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनका पति गोविंद सिंह रावत पेशे से वाहन चालक है। पीड़िता के मुताबिक रिश्तेदार प्रकाश सिंह रावत ने सलारपुर गांव में 50 वर्ग गज भूखंड खरीदने की बात बताई और उन्हें भी भूखंड खरीदने के लिए बिचौलिये ज्ञानेंद्र थापा से मिलवाया।

तहरीर के मुताबिक ज्ञानेंद्र ने पीड़िता को एक भूखंड दिखाया जहां उनकी मुलाकात आशीष भाटिया, विजय शर्मा और संजीत तोमर हुई जिन्होंने खुद को जमीन का मालिक बताया और कुछ नक्शे व दस्तावेज दिखाए।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि छह लाख रुपये में 50 गज जमीन का सौदा हुआ और उन्होंने भूखंड और उसकी चाहरदीवारी आदि के लिए अप्रैल 2022 में कुल 7.85 लाख रुपये का भुगतान किया।

पीड़िता के मुताबिक जब वह अपने पति के साथ भूखंड देखने पहुंचीं तो पता चला कि उक्त जमीन का मालिक कोई और है। इसके बाद वह नोएडा सेक्टर-51 स्थित आरोपियों के कार्यालय पहुंचीं जहां दंपति को कथित तौर पर तीन घंटे तक कमरे में बंधक बनाकर मारपीट की गई।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विध्यांचल तिवारी ने बताया कि अदालत के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)