Burkina Faso Bomb Blast: बुर्किना फासो में सड़क किनारे लगे बम में विस्फोट से 10 लोगों की मौत

कर्नल ह्यूबर्ट यामोगो ने एक बयान में बताया कि एक छोटी बस रविवार दोपहर बाउगुई गांव के पास से गुजर रही थी, तभी वह सड़क किनारे लगे एक बम की चपेट में आ गई.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits Twitter)

कर्नल ह्यूबर्ट यामोगो ने एक बयान में बताया कि एक छोटी बस रविवार दोपहर बाउगुई गांव के पास से गुजर रही थी, तभी वह सड़क किनारे लगे एक बम की चपेट में आ गई.

यमोगो ने बताया कि घायलों को फाडा एन गोरमा शहर के एक अस्पताल में ले जाया गया है. सरकार क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है और लापता यात्रियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. यह भी पढ़ें : रूस ने अपने हवाई सैन्य अड्डे के पास यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया

देश में अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट समूह द्वारा की गई हिंसा में हजारों लोग मारे गए हैं और लगभग 20 लाख लोग विस्थापित हुए हैं. हमलों को रोकने में सरकार की अक्षमता के कारण इस साल दो बार तख्तापलट हुए.

Share Now

\