देश की खबरें | सिंहस्थ कुंभ मेले से पहले सड़कों का होगा उन्नयन: फडणवीस
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि सिंहस्थ कुंभ मेले से पहले नासिक को जोड़ने वाली सभी सड़कों का उन्नयन किया जाएगा।
नागपुर, 22 जून महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि सिंहस्थ कुंभ मेले से पहले नासिक को जोड़ने वाली सभी सड़कों का उन्नयन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि नासिक को जोड़ने वाले राजमार्गों के संबंध में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई।
बयान में कहा गया है कि नासिक में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या और विशाल समागम के दौरान यातायात प्रबंधन की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए गडकरी ने अपने मंत्रालय के माध्यम से आवश्यक सड़क अवसंरचना के विकास और निर्माण के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
सिंहस्थ कुंभ मेला 31 अक्टूबर 2026 को त्र्यंबकेश्वर और नासिक के रामकुंड में ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि श्रद्धालुओं की बढ़ती आस्था और कुंभ मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में अपेक्षित वृद्धि का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सड़क बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय सहायता का अनुरोध किया था।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि तदनुसार, गडकरी और राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में नागपुर में मुख्यमंत्री कार्यालय में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई और ये निर्णय लिया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)