देश की खबरें | राज्य की प्रगति में सड़कों का महत्वपूर्ण योगदान: गहलोत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की प्रगति में सड़कों के योगदान को महत्वपूर्ण बताते हुए शनिवार को कहा कि सड़क बनने पर उस इलाके का विकास तेज हो जाता है।
जयपुर, 15 जुलाई राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की प्रगति में सड़कों के योगदान को महत्वपूर्ण बताते हुए शनिवार को कहा कि सड़क बनने पर उस इलाके का विकास तेज हो जाता है।
गहलोत ने 4101 सड़क विकास कार्यों का शिलान्यास किया । गहलोत ने अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्वक कार्यों के निर्देश भी दिए।
शिलान्यास समारोह को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा, ‘‘सड़कों का अपना महत्व है। जहां सड़कें बन जाती हैं वहां विकास की गति बढ़ जाती है। यही सोचकर हमने प्रयास किया है कि अच्छी और गुणवत्तापूर्ण सड़कें बनें।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी भावना के अनुरूप राज्य सरकार सड़कों के सुदृढ़ीकरण और नवीनीकरण का कार्य करा रही है, इनमें वर्ष 2011 की जनगणना अनुसार 250 से अधिक जनसंख्या वाले आदिवासी व रेतीले इलाकों तथा 350 से अधिक जनसंख्या वाले अन्य क्षेत्रों को भी सड़कों से जोड़ा जा रहा है। सरकार द्वारा सड़कों के निर्माण में कमी नहीं रखी जा रही है।
सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सड़कों की गुणवत्ता के साथ कार्यों को समय पर पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए।
गहलोत ने कहा कि राजस्थान सड़क तंत्र में आगे बढ़कर देश का 'मॉडल स्टेट' बन रहा है और प्रदेश में सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, कृषि, पानी, बिजली तथा उद्योग सहित हर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई से राहत दिलाने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में महंगाई राहत कैंप लगाए गए। इनमें 1.79 करोड़ से अधिक परिवारों ने पंजीयन कराकर 7.60 करोड़ से अधिक गारंटी कार्ड प्राप्त किए हैं, इन परिवारों को चिकित्सा, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन व बिजली सहित 10 योजनाओं में राहत मिलना शुरू हो गई है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन शहरों/गांवों के संग अभियानों में 8.50 लाख से अधिक पट्टे जारी किए गए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)