देश की खबरें | बिहार विधानसभा उपचुनाव की मतगणना को लेकर राजद ने पार्टी के बड़े नेताओं को तैनात किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पर चुनावी धांधली का आरोप लगा रहे मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने दो विधानसभा सीटों पर पिछले हफ्ते हुए उपचुनाव की मंगलवार को होने वाली मतगणना के दौरान अपने बड़े नेताओं को तैनात करने का फैसला किया है।
पटना, एक नवंबर बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पर चुनावी धांधली का आरोप लगा रहे मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने दो विधानसभा सीटों पर पिछले हफ्ते हुए उपचुनाव की मंगलवार को होने वाली मतगणना के दौरान अपने बड़े नेताओं को तैनात करने का फैसला किया है।
राजद की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव दरभंगा जिले में खुद मौजूद रहेंगे, जहां कुशेश्वर स्थान (आरक्षित) सीट पर उपचुनाव के नतीजों की घोषणा की जाएगी।
वहीं, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृत्व में पार्टी नेताओं की एक अन्य टीम मुंगेर जिले में रहेगी, जिसके तहत तारापुर विधानसभा क्षेत्र आता है।
उल्लेखनीय है कि 30 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए मतदान होने के एक दिन पहले तेजस्वी ने कुशेश्वर स्थान में एक दागी पुलिस अधिकारी की नियुक्ति को लेकर बवाल खड़ा कर दिया था। इसके बाद उक्त अधिकारी को चुनावी ड्यूटी से हटा दिया गया।
राजद के राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिख कर ईवीएम के मतों की गिनती से पहले डाक मतपत्रों की गिनती सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।
उन्होंने यह मांग भी की है कि मतगणना की पूरी प्रक्रिया एक ही हॉल में की जाए।
आयोग ने कहा है कि डाक मत पत्रों की पहले गिनती की जाएगी और यह एक अलग हॉल में होगी।
दोनों सीट से विधायकों की मृत्यु हो जाने के चलते उपचुनाव की जरूरत पड़ी। वे दोनों, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) से थे।
कांग्रेस ने अपने खुद के उम्मीदवार उतारे हैं। इसके अलावा, लोक जनशक्ति पार्टी के एक धड़े का नेतृत्व कर रहे चिराग पासवान अपने जमुई लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले तारापुर के साथ-साथ कुशेश्वर स्थान सीट पर अपनी पकड़ साबित करना चाहते हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)