Monsoon 2020 Forecast: उत्तर भारत में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज, पश्चिम बंगाल पहुंचा मानसून

उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में गर्मी में बढ़ोतरी हुई क्योंकि तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. वहीं दक्षिण-पश्चिम मानसून आगे बढ़ा और पश्चिम बंगाल पहुंच गया. मौसम विभाग कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि कोलकाता में सुबह साढ़े आठ बजे से 38.4 मिमी वर्षा हुई, जबकि दक्षिण और उत्तर बंगाल के ज्यादातर जिलों में सुबह से हल्की से मध्यम वर्षा हुई है.

मानसून | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 13 जून : उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में गर्मी में बढ़ोतरी हुई क्योंकि तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. वहीं दक्षिण-पश्चिम मानसून आगे बढ़ा और पश्चिम बंगाल पहुंच गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने कहा कि शनिवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कुछ स्थानों पर आंधी चलने और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पारा 42 डिग्री सेल्सियस के पार कर गया. कुछ दिन पहले यहां आंधी और बारिश हुई थी.

सफदरजंग वेधशाला ने अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. सफदरजंग वेधशाला के आंकड़े को शहर का आधिकारिक आंकड़ा माना जाता है. पालम और पूसा स्थित मौसम केंद्रों ने अधिकतम तापमान क्रमशः 42 डिग्री सेल्सियस और 42.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. मौसम विभाग ने कहा कि शनिवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 41 डिग्री सेल्सियस और 30 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: Monsoon 2020 Forecast: अगले 24 घंटो के भीतर देश के इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा है कि क्षेत्र में 15 जून तक लू चलने की संभावना नहीं है. दिल्ली के पड़ोस में स्थित उत्तर प्रदेश के बड़े हिस्से में भी भीषण गर्मी दर्ज की गईं मौसम विभाग ने कहा कि राज्य में आगरा सबसे गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा, इसके बाद झांसी में 40.9 डिग्री सेल्सियस, अलीगढ़ में 40.8 डिग्री सेल्सियस, हमीरपुर में 40.2 डिग्री सेल्सियस और बरेली में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

विभाग ने कहा कि राज्य के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटे में वर्षा होने या आंधी चलने की संभावना है. हरियाणा और पंजाब के अधिकतर स्थान पर अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया. मौमस विभाग ने कि हिसार दोनों राज्यों में सबसे गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री अधिक है. हरियाणा में, नारनौल में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस, अंबाला में 40.1 डिग्री सेल्सियस और करनाल में 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अंबाला और करनाल दोनों जगह तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक था.

पंजाब में, लुधियाना और पटियाला में अधिकतम तापमान क्रमशः 41.3 डिग्री सेल्सियस और 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अमृतसर का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ का तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजस्थान में पारा का ऊपर बढ़ना जारी रहा. मौसम विभाग के अनुसार श्रीगंगानगर में राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उसने कहा कि बीकानेर में अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 43.7 डिग्री सेल्सियस और बाड़मेर और जोधपुर में 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

चूरू, जयपुर और अजमेर में दिन का तापमान क्रमशः 42 डिग्री सेल्सियस, 41.5 डिग्री सेल्सियस और 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई. श्रीगंगानगर में शुक्रवार सुबह से शाम तक 14.2 मिमी और जोधपुर में 9.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान भरतपुर, बांसवाड़ा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, सिरोही, बाड़मेर, हनुमानगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, पाली और जालोर जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जतायी है. उसने इस अवधि के दौरान बीकानेर, नागौर, चूरू और श्रीगंगानगर में भी लू चलने का पूर्वानुमान जताया है.

कोलकाता स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिम बंगाल राज्य के अधिकांश हिस्सों में पहुंच गया है और इससे मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा के ऊपर हवा का कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण मॉनसून का राज्य में आगमन हुआ.

मौसम विभाग कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि कोलकाता में सुबह साढ़े आठ बजे से 38.4 मिमी वर्षा हुई, जबकि दक्षिण और उत्तर बंगाल के ज्यादातर जिलों में सुबह से हल्की से मध्यम वर्षा हुई है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि अगले 24 घंटों में इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\