लोकसभा में कार्यवाही बाधित करने के लिए रीजीजू ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने शुक्रवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण से संबंधित धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा नहीं करने और कार्यवाही को बाधित करने के लिए कांग्रेस को आड़े हाथ लिया और विपक्षी दल पर संसदीय परंपराओं को तोड़ने का आरोप लगाया.

लोकसभा में कार्यवाही बाधित करने के लिए रीजीजू ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया
Credit -ANI

नयी दिल्ली, 28 जून : संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने शुक्रवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण से संबंधित धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा नहीं करने और कार्यवाही को बाधित करने के लिए कांग्रेस को आड़े हाथ लिया और विपक्षी दल पर संसदीय परंपराओं को तोड़ने का आरोप लगाया. लोकसभा में नीट के मुद्दे पर कांग्रेस समेत विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित किए जाने के कुछ ही देर बार रीजीजू का बयान आया.

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन संसदीय कार्यवाही को रोकने का कांग्रेस का रवैया अच्छा नहीं है. कांग्रेस जिस तरीके से संसदीय परंपराओं और परिपाटियों की अवहेलना कर रही है, मैं उसकी निंदा करता हूं.’’ रीजीजू ने कहा कि संसदीय परंपराओं के अनुसार सदन में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा अन्य किसी भी मुद्दे पर चर्चा से पहले होती है.

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन कांग्रेस ने ऐसा मुद्दा उठाया जो सदन की गरिमा के विरुद्ध है. कांग्रेस पार्टी के नेता ने कहा कि धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा नहीं होनी चाहिए और पहले दूसरे मुद्दों पर बात होनी चाहिए.’’ यह भी पढ़ें : JDU की दिल्ली में अहम बैठक शनिवार को, कई बड़े फैसले लिए जाने की संभावना

रीजीजू ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों को धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान नीट का मुद्दा विस्तार से उठाने को कहा था और साथ ही कहा था कि सरकार उस पर जवाब देगी. उन्होंने कहा, ‘‘सरकार चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन यह नियमों के अनुसार होनी चाहिए. धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा तीन दिन तक चलेगी. चर्चा के दौरान सदस्य विस्तार से अपने विचार रख सकते हैं.’’


संबंधित खबरें

वक्फ संशोधन ब‍िल दो अप्रैल को दोपहर 12 बजे लोकसभा में किया जाएगा पेश, चर्चा के लिए 8 घंटे आवंटित: किरेन रिजिजू

सुबह-शाम जाति की बात करने वाले राहुल गांधी जाति पूछने पर सवाल खड़े करते हैं: किरेन रिजिजू

Cricket Match Schedule For Today: 10 जुलाई को इन टीमों के बीच होगा क्रिकेट का हाईवोल्टेज मुकाबला, जानिए सभी इंटरनेशनल मुकाबलों का शेड्यूल और लाइव प्रसारण का फुल डिटेल्स

SL vs BAN 1st T20I 2025 Dream11 Team Prediction: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश पहले टी20 मैच से पहले जानिए कैसे चुने बेस्ट ड्रीम11 फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

\