Kolkata Rape Murder Case: आरजी कर अस्पताल वित्तीय ‘अनियमितताएं’ मामला; ED की कोलकाता में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के ‘करीबी’ लोगों के आवासों और कार्यालयों पर बृहस्पतिवार को छापेमारी की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ED | Photo- X

कोलकाता, 12 सितंबर : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के ‘करीबी’ लोगों के आवासों और कार्यालयों पर बृहस्पतिवार को छापेमारी की. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

एक अधिकारी ने बताया कि ईडी के अधिकारियों ने कोलकाता के `ताला इलाके में चंदन लोहया के फ्लैट और कालिंदी स्थित कार्यालय में छापे मारे. ईडी की एक अन्य टीम ने उत्तर 24 परगना जिले के चिनार पार्क स्थित घोष के पैतृक घर पर भी छापेमारी की. यह भी पढ़ें : Heavy rain in Champawat: चंपावत में भारी बारिश के बाद भूस्खलन, टनकपुर-पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे बंद

उन्होंने 'पीटीआई-' को बताया, ''हमारे अधिकारी लोहया और उनकी पत्नी से पूछताछ कर रहे हैं. घोष ने टेंडर देने में उनकी मदद की थी.''

Share Now

\