देश की खबरें | जमीन सौदे में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी से 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी, प्राथमिकी दर्ज

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र में ठाणे जिले के एक सेवानिवृत्त वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक से जमीन सौदे को लेकर कथित तौर पर 20 लाख रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

ठाणे, 29 नवंबर महाराष्ट्र में ठाणे जिले के एक सेवानिवृत्त वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक से जमीन सौदे को लेकर कथित तौर पर 20 लाख रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पूर्व पुलिसकर्मी ने महात्मा फुले चौक पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसमें उसने कहा कि उसने दिसंबर 2018 से जनवरी 2024 के बीच यह रकम चुकाई।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में एक दंपति, उनका नौकर और एक अन्य व्यक्ति शामिल है।

उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी कोई भूखंड खरीदने के लिए आरोपियों के संपर्क में था।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने उससे 20 लाख रुपये लिए और उन्होंने स्वामित्व विलेख मंजूरी का फर्जी दस्तावेज भी पेश किया।

उन्होंने बताया कि जब शिकायतकर्ता को पता चला कि दस्तावेज फर्जी है तो उसने अपने पैसे वापस मांगे लेकिन आरोपियों ने कोई जवाब नहीं दिया।

संदेह है कि आरोपियों ने पुलिस अधिकारियों सहित कई अन्य लोगों को भी ठगा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\