देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 संबंधी पाबंदियां 14 फरवरी तक बढ़ाई गईं
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अरुणाचल प्रदेश सरकार ने कुछ बदलावों के साथ राज्य में कोविड-19 संबंधी पाबंदियों को 14 फरवरी तक बढ़ा दिया है। नए नियमों के तहत कोविड-19 रोधी टीकों की एक खुराक ले चुके छात्र स्कूल परिसर में कक्षाओं में हिस्सा ले पाएंगे।
ईटानगर, 31 जनवरी अरुणाचल प्रदेश सरकार ने कुछ बदलावों के साथ राज्य में कोविड-19 संबंधी पाबंदियों को 14 फरवरी तक बढ़ा दिया है। नए नियमों के तहत कोविड-19 रोधी टीकों की एक खुराक ले चुके छात्र स्कूल परिसर में कक्षाओं में हिस्सा ले पाएंगे।
मुख्य सचिव नरेश कुमार द्वारा जारी नए आदेश के अनुसार, सभी कार्यस्थलों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को रात आठ बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जाने की अनुमति होगी। रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा। अभी सरकारी कार्यालयों में आगंतुकों को आने की अनुमति नहीं होगी और यदि संभव हो तो बैठकें ऑनलाइल ही की जाएं। इसके अतिरिक्त, सभी लोक सेवकों को अपने संबंधित कार्यालयों में टीकाकरण प्रमाण पत्र जमा करना होगा। बार, रेस्तरां, जिम, स्वीमिंग पूल, सिनेमाघर और सभागार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे।
आदेशानुसार, कोविड-19 रोधी टीकों की एक खुराक ले चुके छात्र स्कूल परिसर में कक्षाएं ले पाएंगे। स्कूलों से कहा गया है कि वे अच्छे हवादार कमरों में 50 प्रतिशत छात्रों के साथ ही कक्षाएं आयोजित करें। साप्ताहिक बाजार फिलहाल बंद रहेंगे। टीकाकरण करा चुके लोग बंद तथा खुले स्थानों पर सामूहिक तथा धार्मिक समारोहों में शामिल हो सकते हैं, बशर्ते कार्यक्रम स्थल पर उसकी क्षमता से 50 प्रतिशत से अधिक लोग ना हो।
इस बीच, अरुणाचल प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 129 नए मामले सामने आए।
राज्य के निगरानी अधिकारी लोबसांग जाम्पा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 286 है। इस अवधि में 324 और मरीजों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 58,848 हो गई। राज्य में अभी 2,948 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। अभी तक 12,36,736 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है और संक्रमण दर 23.45 प्रतिशत है।
राज्य के टीकाकरण अधिकारी दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अभी तक 15,75,054 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)