देश की खबरें | उत्तराखंड में 12 लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं बचाव दल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. देहरादून, टिहरी और पौडी के बाढ-ग्रस्त क्षेत्रों में बचाव दलों ने रविवार को भी तलाश और राहत अभियान जारी रखा जिसमें 24 लोगों को बचा लिया गया है जबकि 12 अन्य लोग अभी भी लापता हैं।

देहरादून, 21 अगस्त देहरादून, टिहरी और पौडी के बाढ-ग्रस्त क्षेत्रों में बचाव दलों ने रविवार को भी तलाश और राहत अभियान जारी रखा जिसमें 24 लोगों को बचा लिया गया है जबकि 12 अन्य लोग अभी भी लापता हैं।

अभी तक मिली सूचना के अनुसार, देहरादून, पौडी और टिहरी में शनिवार को अतिवृष्टि के कारण आई बाढ के कारण चार लोगों की मौत हो गयी जबकि 12 अन्य लापता हो गए थे।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि आज तड़के से बचाव दलों ने मालदेवता और आसपास के क्षेत्रों में बचाव अभियान तेज कर दिया है जंगल गदेरा रिसॉर्ट में फंसे 24 पर्यटकों को सकुशल बचा लिया गया है।

शनिवार देर रात मिली सूचना के अनुसार, टिहरी जिले की धनोल्टी-ग्वाड गांव में सात लोगों के दबे होने की सूचना मिली थी जिसमें से ग्रामीणों द्वारा दो शवों को निकाल लिया गया है जबकि पांच अन्य अभी भी लापता हैं।

देहरादून के मालदेवता और रायपुर क्षेत्र में अतिवृष्टि और बादल फटने की घटना में लापता हुए सात लोगों की तलाश जारी है।

इस बीच, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मालदेवता तथा आसपास के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) को तलाश एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस से ग्रामीणों के लिए जल्द से जल्द वैकल्पिक संपर्क मार्ग तैयार करने को भी कहा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\