गंगटोक, 25 सितंबर सिक्किम में राष्ट्रीय राजमार्ग-10 का एक हिस्सा भूस्खलन के कारण हुए एक बड़े गड्ढे के चलते 24 घंटे से अधिक समय से बंद है। युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य किया जा रहा है। ऐसे में मंगलवार तक इसके खुलने की उम्मीद है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय राजमार्ग-10 सिक्किम को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के रास्ते देश के बाकी हिस्सों को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है।
पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण सिलीगुड़ी से लगभग 30 किमी दूर सेठी झोरा के पास राजमार्ग का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था।
अधिकारी ने कहा, ‘‘सड़क का क्षतिग्रस्त हिस्सा बंद है और किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं है। मरम्मत कार्य जोरों पर चल रहा है। आज शाम तक या कल तक सड़क आंशिक रूप से खुलने की उम्मीद है।’’
उन्होंने बताया कि भूस्खलन के बाद रविवार सुबह अधिकारियों ने राजमार्ग को बंद कर दिया था और वाहनों को गंतव्य के लिए परिवर्तित मार्ग से निकाला जा रहा है।
सिक्किम में लगभग सभी जरूरी चीजों की आपूर्ति सिलीगुड़ी के रास्ते ही होती है और ट्रक आमतौर पर राष्ट्रीय राजमार्ग-10 का उपयोग करते हैं।
पूर्वोत्तर राज्य के रंगपो जांच चौकी की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिक्किम से आने-जाने वाले वाहनों की संख्या काफी कम हो गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY