देश की खबरें | रेणुकास्वामी हत्याकांड: पीड़ित के पिता बोले- अभिनेता दर्शन और उनका गिरोह ‘राक्षस’ हैं

चित्रदुर्ग (कर्नाटक), पांच सितंबर रेणुकास्वामी की एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पीड़ित के माता-पिता ने जेल में बंद कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीपा और उसके साथियों को उनके बेटे को कथित तौर पर प्रताड़ित कर हत्या करने के लिए 'राक्षस' कहा।

तस्वीर में रेणुकास्वामी ने कमीज़ नहीं पहनी हुई है और वह कथित रूप से हत्या किए जाने से पहले जान बख्शने की मिन्नत करता दिख रहा है। रेणुकास्वामी के शरीर पर चोटों के कई निशान देखे जा सकते हैं।

रेणुकास्वामी के पिता काशीनाथ एस शिवनगौडरू ने दावा किया कि इस घटनाक्रम का उनकी गर्भवती बहू पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

शिवनगौडरू ने कहा, “जो तस्वीर वायरल हुई है, उसे देखने के बाद हम सकते में हैं। हमें नहीं पता कि क्या कहना है और कैसे प्रतिक्रिया देनी है। अब हम कल्पना कर सकते हैं कि उसे कितना कष्ट सहना पड़ा होगा और उसने उनसे कितनी विनती की होगी। उसे हद से ज्याद प्रताड़ित किया गया था।”

उन्होंने कहा कि वह अपनी बहू को सांत्वना देने में असमर्थ हैं।

शिवनगौड़ू ने कहा, “मेरे बेटे ने दर्शन और उसके गिरोह के सदस्यों से अनुरोध किया कि उसकी एक मां और एक गर्भवती पत्नी है, लेकिन उन्होंने उसे माफ नहीं किया। वे सभी राक्षस थे। उनमें रंचमात्र भी मानवता नहीं थी।”

पीड़ित के पिता ने कहा कि दर्शन और उसके गिरोह के सदस्य पुलिस में शिकायत कर सकते थे।

सूत्रों ने बताया कि बुधवार को दायर आरोपपत्र में फोरेंसिक रिपोर्ट शामिल है, जिससे पुष्टि होती है कि दर्शन के कपड़ों पर रेणुकास्वामी के खून के धब्बे पाए गए थे।

दर्शन, उसकी दोस्त पवित्रा गौड़ा और मामले में आरोपी 15 अन्य लोग वर्तमान में राज्य की विभिन्न जेलों में न्यायिक हिरासत में हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अभिनेता के प्रशंसक 33 वर्षीय रेणुकास्वामी ने पवित्रा को अश्लील संदेश भेजे थे, जिससे दर्शन गुस्सा हो गया और कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी गई। उसका शव नौ जून को एक नाले के पास मिला था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)