देश की खबरें | कश्मीर घाटी में बीती रात हुई बारिश के बाद सूखे से मिली राहत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, 18 अगस्त कश्मीर घाटी में बीती रात हुई बारिश के बाद लोगों को लंबे समय से चल रहे सूखे मौसम से राहत मिल गई। सोमवार को यहां तकरीबन पिछले चार दशकों में अगस्त का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकोरी दी।

अधिकारियों ने कहा कि बीती रात कश्मीर घाटी में कई जगहों पर बारिश हुई।

यह भी पढ़े | Himachal Pradesh: हिमाचल के CM जय राम ठाकुर की सुरक्षा में तैनात अब तक 12 जवानों सहित एक ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव.

उन्होंने बताया कि घाटी में कुछ स्थानों पर सुबह तक तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश हुई।

उन्होंने बताया कि श्रीनगर शहर में 20.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि काजीगुंड में 12.2 मिमी, पहलगाम में 6.2 मिमी, कुपवाड़ा में 5.2 मिमी, गुलमर्ग में 2.6 मिमी और कोकेरनाग में 1.8 मिमी बारिश हुई।

यह भी पढ़े | ताजिकिस्तान में भूकंप के झटके, तीव्रता 4.3 मापी गई: 18 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अधिकारियों ने कहा कि सुबह तक बादल छंट गए और फिलहाल प्रदेश में आगे बारिश की संभावना नहीं है।

अधिकारियों ने कहा कि सोमवार को श्रीनगर शहर में अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले 39 वर्षों में अगस्त माह का सबसे गर्म दिन था।

उन्होंने कहा कि सोमवार का अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक था।

जम्मू में सोमवार को अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)