कोरोना वायरस के दौरान बेहतर प्रतिक्रिया देने वाली कंपनियों की सूची में रिलायंस का नाम भी
जमात

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल अरबपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज और उसकी समाजसेवी इकाई रिलायंस फाउंडेशन को कोरोना वायरस महामारी के दौरान सबसे चर्चित प्रतिक्रिया देने वाली कंपनियों की सूची में शामिल किया है। यह सूची ट्विटर और लिंक्डइन ने तैयार की है।

लिंक्डइन ने एक ब्लॉग में लिखा, ‘‘जब आप इस तरह की अनिश्चितताओं का सामना कर रहे हों, ऐसे में सबसे बेहतर होता है कि चुपचाप बैठकर देखें। हालांकि, अधिकांश कंपनियां ऐसे में आगे आ रही हैं और कर्मचारियों तथा उपभोक्ताओं से कोरोना वायरस महामारी पर अपनी प्रतिक्रिया के बारे में खुलकर बातें कर रही हैं। यह ऐसे हालात में जुड़े रहने, पारदर्शी बने रहने और एक-दूसरे के समर्थन में खड़े रहने का प्रभावी जरिया है।’’

लिंक्डइन ने ऐसी पांच कंपनियों की सूची तैयार की है, जिनकी प्रतिक्रियाओं की सर्वाधिक चर्चा हुई है। लिंक्डइन की इस सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा लॉरियेल, डेकाथलन, लीगो और जीई हेल्थकेयर शामिल हैं।

ट्विटर ने भी अलग से इसी तरह की सूची तैयार की है। ट्विटर ने कहा कि गूगल शिक्षकों को सशक्त बनाने, डिएगो हैंड सेनेटाइजर बनाने, दी हिंदू सामाजिक दूरी को बढ़ावा देने, सिस्को फ्री वेबिनार सेवा देने और डिटॉल खुद को सुरक्षित रखने के तरीके बताने में अग्रणी है।

इसके अलावा ट्विटर ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट सभी कॉल को एक साथ लाने, लिंक्डइन नियुक्तियां करने तथा बिग बाजार रोजाना की जरूरतें पूरा करने में मदद कर रही है। ट्विटर ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को मुश्किल हालात में मदद के लिये आगे आने वाली कंपनियों में गिना है।

इनके अलावा ट्विटर ने जोमैटो को दिहाड़ी कामगारों के लिये भोजन उपलब्ध कराने, ताज होटल को स्वास्थ्यकर्मियों के लिये भोजन उपलब्ध कराने, उबर को ड्राइवरों के लिये राहत कोष बनाने तथा ओप्पो को उपभोक्ता केंद्रित रवैया अपनाने के लिये सराहा है। लोगों का मनोरंजन करने वाली कंपनियों की सूची में ट्विटर ने नेटफ्लिक्स, ड्यूरेक्स, टिंडर और मर्सिडीज बेंज को शामिल किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)