शारजाह, दो सितंबर मोहम्मद रिजवान के 57 गेंद में 78 रन की मदद से पाकिस्तान ने धीमी शुरूआत से उबरकर हांगकांग के खिलाफ एशिया कप के महत्वपूर्ण मुकाबले में शुक्रवार को दो विकेट पर 193 रन बनाये ।
हांगकांग के गेंदबाजों ने जिस तरह भारतीय बल्लेबाजों को दबाव में ला दिया था, उसी तरह पाकिस्तान को अच्छी शुरूआत नहीं करने दी । रिजवान और फखर जमां के लिये चौके छक्के लगाना मुश्किल हो गया था । पाकिस्तान ने पहले दस ओवर में एक विकेट पर 64 रन बनाये ।
जमां ने 41 गेंद में 53 रन बनाये जबकि खुशदिल शाह ने आखिर में 15 गेंद में 35 रन बनाकर पाकिस्तान को मजबूत स्कोर दिया ।
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम एक बार फिर नाकाम रहे और नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गए । रनगति बढाने के चक्कर में उन्होंने स्पिनर एहसान खान की गेंद पर हवा में शॉट खेला और गेंदबाज ने अपने दाहिने ओर डाइव लगाकर कैच लपका ।
रिजवान ने पहला चौका पांचवें ओवर में मध्यम तेज गेंदबाज आयुष शुक्ला को जड़ा । पाकिस्तानी पारी का पहला छक्का 11वें ओवर में रिजवान ने लेग स्पिनर मोहम्मद गजांफर को लगाया ।
फखर ने स्पिनरों को दो छक्के लगाकर रनगति को बढाया । गर्मी और उमस से जूझ रहे रिजवान ने अर्धशतक जड़ने के बाद तेज खेलना शुरू किया ।
हांगकांग के गेंदबाज अनुभवहीनता के कारण डैथ ओवरों में लय खो बैठे । पाकिस्तान ने आखिरी पांच ओवरों में 77 रन बनाये । ऐजाज खान के डाले 20वें ओवर में ही 29 रन बन गए जिसमें पांच बाइ और खुशदिल के जड़े चार छक्के शामिल थे ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)