विदेश की खबरें | रॉबर्ट एफ कैनेडी की हत्या से संबंधित 10 हजार पृष्ठों के रिकॉर्ड जारी किए गए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. अमेरिकी राष्ट्रीय अभिलेखागार एवं अभिलेख प्रशासन ने अपनी सार्वजनिक वेबसाइट पर इन पृष्ठों से संबंधित लगभग 229 फाइल पोस्ट की हैं। सीनेटर की हत्या से जुड़ी कई फाइल पहले ही जारी कर दी गई थीं, लेकिन अन्य का डिजिटलीकरण नहीं किया गया था और संघीय सरकार द्वारा बनाए गए संग्रह प्रतिष्ठानों में दशकों तक रखा गया।
अमेरिकी राष्ट्रीय अभिलेखागार एवं अभिलेख प्रशासन ने अपनी सार्वजनिक वेबसाइट पर इन पृष्ठों से संबंधित लगभग 229 फाइल पोस्ट की हैं। सीनेटर की हत्या से जुड़ी कई फाइल पहले ही जारी कर दी गई थीं, लेकिन अन्य का डिजिटलीकरण नहीं किया गया था और संघीय सरकार द्वारा बनाए गए संग्रह प्रतिष्ठानों में दशकों तक रखा गया।
राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने एक बयान में कहा, ‘‘सीनेटर रॉबर्ट एफ कैनेडी की दुखद हत्या के लगभग 60 साल बाद अमेरिकी लोगों को पहली बार राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में संघीय सरकार की जांच की समीक्षा करने का अवसर मिलेगा।’’
गबार्ड ने यह भी कहा कि फाइलों का सार्वजनिक होना ‘‘लंबे समय से प्रतीक्षित सत्य पर प्रकाश डालता है।’’
रिपब्लिकन पार्टी के नेता ट्रंप ने पारदर्शिता के नाम पर बड़े लोगों की हत्याओं और जांच से संबंधित दस्तावेजों को जारी करने का समर्थन किया है। एक समय छिपाकर रखी गईं फाइलों को ट्रंप प्रशासन द्वारा जारी किए जाने से सीआईए और एफबीआई जैसी संस्थाओं के निष्कर्षों और कार्यों के बारे में अतिरिक्त सार्वजनिक जांच और पूछताछ का द्वार खुल गया है।
डेमोक्रेटिक पार्टी के न्यूयॉर्क से सीनेटर के बेटे एवं अमेरिकी स्वास्थ्य और मानव सेवा सचिव रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर ने फाइल जारी करने के लिए ट्रंप और गबार्ड के ‘‘साहस’’ तथा ‘‘दृढ़ प्रयासों’’ की सराहना की।
स्वास्थ्य सचिव ने एक बयान में कहा, ‘‘आरएफके दस्तावेजों से पर्दा हटाना अमेरिका सरकार के प्रति विश्वास बहाल करने की दिशा में एक आवश्यक कदम है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)