KKR vs PBKS, IPL 2024 42th Match: कोलकाता में आया फिलिप साल्ट और सुनील नारायण का तूफान, पंजाब किंग्स को मिला 263 रनों का टारगेट

साल्ट भी आक्रामक खेल दिखाते हुए 37 गेंद में छह चौकों और छह छक्कों से 75 रन की पारी खेलकर सत्र में अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा. नारायण ने अपना अर्धशतक सिर्फ 23 गेंद में पूरा कर लिया, वहीं साल्ट को यह इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए दो गेंद और ज्यादा लगीं. केकेआर की इस सलामी जोड़ी ने महज आठ ओवरों में 100 रन बना लिये.

फिलिप साल्ट और सुनील नारायण (Photo Credits: Twitter)

कोलकाता: सुनील नारायण और फिल साल्ट की पहले विकेट के लिए तेज तर्रार साझेदारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ छह विकेट पर 261 रन बनाये. यह केकेआर का अब तक का दूसरा 250 रन से अधिक का स्कोर है. दोनों स्कोर इसी सत्र में बने हैं. KKR vs PBKS, IPL 2024 42th Match Live Score Update: कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को दिया 262 रनों का विशाल लक्ष्य, फिलिप साल्ट और सुनील नारायण ने गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के

नारायण ने 32 गेंद में 71 रन की पारी के दौरान नौ चौके और चार छक्के लगाये. यह उनका सत्र का तीसरा अर्धशतक है. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 85 और इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 109 रन बनाये थे. इस तरह नारायण आठ मैच में 357 रन बनाकर ‘आरेंज कैप’ की दौड़ में दूसरे स्थान पर पहुंच गये. वह विराट कोहली (430 रन) से 73 रन पीछे हैं जिन्होंने एक मैच ज्यादा खेला है.

साल्ट भी आक्रामक खेल दिखाते हुए 37 गेंद में छह चौकों और छह छक्कों से 75 रन की पारी खेलकर सत्र में अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा. नारायण ने अपना अर्धशतक सिर्फ 23 गेंद में पूरा कर लिया, वहीं साल्ट को यह इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए दो गेंद और ज्यादा लगीं. केकेआर की इस सलामी जोड़ी ने महज आठ ओवरों में 100 रन बना लिये.

इस तरह उन्होंने 19 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स के केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक के बीच 134 रन की साझेदारी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए पहले विकेट के लिए सत्र की सबसे बड़ी 138 रन की साझेदारी बनायी. केकेआर ने 15 ओवर में दो विकेट 190 रन बना लिये थे और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाये गये अपने सात विकेट पर 272 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर में सुधार करने की ओर बढ़ रही थी.

लेकिन उनका मध्य और निचला क्रम इसका फायदा उठाने में नाकाम रहा. श्रेयस अय्यर ने 10 गेंद में 28 रन (एक चौका, तीन छक्के) बनाकर टीम को 260 रन तक पहुंचाने में मदद की. नारायण और साल्ट 13 गेंद के अंदर आउट हो गये. आंद्रे रसेल को चौथे नंबर पर खिलाने की रणनीति आंशिक रूप कारगर हुई क्योंकि उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से 12 गेंद में 24 रन बनाये. वेंकटेश अय्यर ने पारी की अंतिम गेंद पर रन आउट होने से पहले 23 गेंद में 39 रन बनाये जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\