जरुरी जानकारी | सेबी की जोखिम प्रबंधन समीक्षा समिति का पुनर्गठन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. पूंजी बाजार नियामक सेबी ने नकदी एवं वायदा विकल्पों के लिए जोखिम प्रबंधन रूपरेखा की समीक्षा करने वाली अपनी समिति का पुनर्गठन किया है।

नयी दिल्ली, 30 मई पूंजी बाजार नियामक सेबी ने नकदी एवं वायदा विकल्पों के लिए जोखिम प्रबंधन रूपरेखा की समीक्षा करने वाली अपनी समिति का पुनर्गठन किया है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की अद्यतन जानकारी के अनुसार, भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद के प्रोफेसर जे आर वर्मा इस 14-सदस्यीय समिति के प्रमुख होंगे।

प्रोफेसर वर्मा के अलावा इस समिति में डॉयचे बैंक के प्रतिभूति सेवा प्रमुख श्रीराम कृष्णन, आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक अनूप बागची, आईटीसी लिमिटेड के उपाध्यक्ष (वित्त एवं एमआईएस) कूरियन जी स्टेफनोस और टाइटन कंपनी लिमिटेड के वाणिज्यिक एवं सर्राफा प्रबंधन प्रमुख गोपालरत्नम को भी जगह दी गई है।

इनके अलावा सेबी, समाशोधन कंपनियों एवं जिंस कारोबार संगठनों के प्रतिनिधि भी इस समिति में शामिल हैं।

इस समिति को मार्जिन प्रणाली की समीक्षा कर जरूरी लगने पर बदलावों के सुझाव देने और स्टॉक एक्सचेंजों में जोखिम प्रबंधन को लेकर निवेशकों को सुरक्षित रखने के तौर-तरीकों की समीक्षा का दायित्व सौंपा गया है।

इसके अलावा समिति नकद एवं वायदा विकल्प खंडों के लिए जोखिम प्रबंधन से संबंधित नियामकीय ढांचे में बदलाव के सुझाव भी दे सकती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\