खेल की खबरें | रियल कश्मीर एफसी ने श्रीनिधि डेक्कन एफसी को बराबरी पर रोका
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. मैच के पहले मिनट से ही 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद रियल कश्मीर एफसी ने मंगलवार को यहां आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में श्रीनिधि डेक्कन एफसी के साथ 2-2 से ड्रा खेला।
श्रीनगर, 14 जनवरी मैच के पहले मिनट से ही 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद रियल कश्मीर एफसी ने मंगलवार को यहां आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में श्रीनिधि डेक्कन एफसी के साथ 2-2 से ड्रा खेला।
श्रीनिधि डेक्कन ने फैसल शाइस्तेह (दूसरे मिनट) और एंजेल ओरेलियन (15वें मिनट) के गोल से दो बार बढ़त बनाई, लेकिन रियल कश्मीर के पाउलो सीजर (चौथे) और मुहम्मद हम्माद (22वें) ने सही समय पर बराबरी के गोल किए।
रियल कश्मीर की तरफ से खेलने वाले कैमरून के खिलाड़ी अमिनौ बाउबा को मैच के पहले मिनट में ही लाल कार्ड दिखा दिया गया था।
इस मैच के ड्रॉ होने के बाद रियल कश्मीर आठ मैचों में 10 अंकों के साथ तालिका में आठवें स्थान पर है। श्रीनिधि डेक्कन के भी इतने ही अंक हैं लेकिन गोल अंतर कम होने के कारण उसकी टीम नौवें स्थान पर है।
मडगांव में खेले गए एक अन्य मैच में गोकुलम केरल ने अभिजीत के 86वें मिनट में किए गए गोल के दम पर डेंपो स्पोर्ट्स क्लब को 1-0 से हराया।
गोकुलम ने इस तरह से पिछले पांच मैच से चला आ रहा अपना अजेय अभियान जारी रखा जबकि डेंपो का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा। यह उसकी लगातार चौथी हार है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)