राजस्थान की अजमेर लोकसभा सीट के एक केंद्र पर दो मई को दोबारा होगी वोटिंग

राजस्थान के अजमेर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर दो मई को पुन:मतदान होगा. चुनाव के दूसरे चरण के कार्यक्रम के तहत इस सीट पर 26 अप्रैल को मतदान संपन्न हो चुका है.

Representational Image | PTI

जयपुर, 30 अप्रैल: राजस्थान के अजमेर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर दो मई को पुन:मतदान होगा. चुनाव के दूसरे चरण के कार्यक्रम के तहत इस सीट पर 26 अप्रैल को मतदान संपन्न हो चुका है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि अजमेर संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी एवं सामान्य पर्यवेक्षक की रिपोर्ट पर 26 अप्रैल को अजमेर जिले के मसूदा विधानसभा क्षेत्र के नान्दसी गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के केन्द्र पर हुआ मतदान निरस्त कर दिया गया है.

निर्वाचन आयोग ने नये सिरे से मतदान की तारीख दो मई तय की है. इस केंद्र पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 17-ए रजिस्टर (मतदाताओं का) पीठासीन अधिकारी द्वारा गुम हो गया था और इस संबंध में निर्वाचन अधिकारी-अजमेर द्वारा मतदान दल के खिलाफ पहले ही कार्रवाई की जा चुकी है.

उन्होंने बताया कि इस बूथ में ‘वेबकास्टिंग’ की गयी थी. राजस्थान में कुल 25 लोकसभा सीट हैं उनमें से 12 सीट पर 19 अप्रैल और 13 सीट पर 26 अप्रैल को मतदान हुआ था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\