ताजा खबरें | रास : ‘दीवार’ और ‘शोले’ के 50 साल पूरे होने पर जया बच्चन ने की स्मारक डाक टिकट जारी करने की मांग

Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. राज्यसभा में समाजवादी पार्टी की सदस्य जया बच्चन ने फिल्म ‘दीवार’ और ‘शोले’ के निर्माण के 50 साल पूरे होने पर बृहस्पतिवार को सरकार से एक स्मारक टिकट जारी करने का अनुरोध किया।

नयी दिल्ली, 27 मार्च राज्यसभा में समाजवादी पार्टी की सदस्य जया बच्चन ने फिल्म ‘दीवार’ और ‘शोले’ के निर्माण के 50 साल पूरे होने पर बृहस्पतिवार को सरकार से एक स्मारक टिकट जारी करने का अनुरोध किया।

शून्यकाल के दौरान उच्च सदन में यह मुद्दा उठाते हुए जया बच्चन ने कहा,

‘‘भारतीय सिनेमा एक महत्वपूर्ण पड़ाव पर पहुंच गया है और मैं चाहती हूं कि हमारी सिनेमाई धरोहर का सम्मान किया जाए।’’

उन्होंने कहा कि इस साल जाने-माने शोमैन राज कपूर की जन्म शताब्दी मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सिनेमा में राज कपूर का योगदान अमूल्य और अतुलनीय है।

अभिनेत्री और सांसद जया ने कहा कि इस साल दो कालजयी फिल्मों ‘दीवार’ और ‘शोले’ के निर्माण के भी 50 साल पूरे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि दर्शकों के बीच आज भी लोकप्रिय इन फिल्मों में आम आदमी का संघर्ष दिखाया गया।

उन्होंने कहा कि ‘शोले’ 1975 में रिलीज हुई थी और यह फिल्म कई थिएटरों में पांच साल तक चलती रही। ‘शोले’ में जया बच्चन ने भी अभिनय किया था।

उच्च सदन में अपनी बात रख रहीं जया ने ‘शोले’ के साथ फिल्म ‘दीवार’ के निर्माण के भी 50 साल पूरे होने के अवसर पर सरकार से एक स्मारक डाक टिकट जारी करने का अनुरोध किया।

दोनों ही फिल्में जया बच्चन के पति और लोकप्रिय अभिनेता अमिताभ बच्चन की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में गिनी जाती हैं।

उन्होंने कहा कि यह कदम हमारी अगली पीढ़ी से सांस्कृतिक संबंध बनाने के साथ-साथ उन्हें इन सिनेमाई धरोहरों के संरक्षण के बारे में भी बताएगा।

उन्होंने कहा कि सिनेमा सामाजिक महत्व रखने के साथ-साथ हमारी सांस्कृतिक पहचान में भी अहम भूमिका निभाता है।

जया ने कहा कि फिल्म हैरिटेज फाउंडेशन ने दीवार की स्पेशल स्क्रीनिंग की पेशकश की एवं आईफा 2025 में ‘शोले’ को विशेष तौर पर याद किया गया जिससे सिनेमा जगत में इन फिल्मों के महत्व का पता चलता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\