देश की खबरें | आरएएस अधिकारी 40 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने सोमवार को जालोर जिले के आहोर के उपखंड अधिकारी (आरएएस) को कथित रूप से 40 हजार रूपये रिश्वत के तौर पर लेते गिरफ्तार किया है।

जयपुर, एक नवंबर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने सोमवार को जालोर जिले के आहोर के उपखंड अधिकारी (आरएएस) को कथित रूप से 40 हजार रूपये रिश्वत के तौर पर लेते गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि आरोपी अधिकारी मासिंगाराम ने परिवादी से उसकी कृषि भूमि से संबंधित मामले में कथित तौर पर 50 हजार रूपये की रिश्वत मांगी थी।

उन्होंने बताया कि दल ने सोमवार को आहोर के उपखंड अधिकारी आरोपी मासिंगाराम को 40 हजार रूपये लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि ब्यूरो के एक अन्य दल ने अलवर में राजस्थान रोडवेज के डिपो प्रबंधक को कथित तौर पर 11 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम डिपो अलवर के तिजारा के डिपो प्रबंधक आरोपी कैलाश मीणा ने परिवादी से ड्यूटी ज्वाईन करवाने एवं वेतन भुगतान करवाने की एवज में कथित तौर पर 35 हजार रूपये रिश्वत के तौर पर मांगे थे।

उन्होंने बताया आरोपी को सोमवार को परिवादी से 11 हजार रूपये लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के आवास व अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

कुंज बिहारी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\