देश की खबरें | नशीला पदार्थ दे नाबालिग के साथ दुष्कर्म, सात नामजद

जींद, 24 जून हरियाणा के पानीपत इलाके की युवती का अपहरण कर उसे नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने, अश्लील वीडियो बनाने, ब्लैकमेल कर यौन शोषण करने तथा अश्लील वीडियो वायरल करने करने का मामला सामने आया है।

पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर महिला थाना पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत जीरो प्राथमिकी दर्ज कर पानीपत पुलिस को भेज दी है ।

पानीपत जिले के एक गांव की महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 14 दिसंबर को गांव के ही पंकज ने उसकी नाबालिग बेटी का कार से अपहरण कर लिया, जिसके बाद आरोपित उसे एक होटल में ले गया, जहां उसकी बेटी को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म किया।

शिकायत में कहा गया है कि अरोपी ने इसका वीडियो बना लिया और वायरल करने की धमकी देकर उसका यौन शोषण करना शुरू कर दिया।

इसमें कहा गया है कि बाद में जब उसने उसकी बात मानने से इंकार कर दिया तो पंकज ने गांव जामनी निवासी जोनी के साथ मिल कर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

उन्होंने बताय कि महिला थाना पुलिस ने घटना स्थल बाहर का होने के चलते विभिन्न धाराओं के तहत जीरो प्राथमिकी दर्ज कर पानीपत पुलिस को भेज दी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)