देश की खबरें | बरेली में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बरेली के इज्जतनगर थाना पुलिस ने एक कोचिंग संचालिका के पति को नाबालिग छात्रा के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में शनिवार को गिफ्तार किया है।
बरेली (उत्तर प्रदेश), चार जून बरेली के इज्जतनगर थाना पुलिस ने एक कोचिंग संचालिका के पति को नाबालिग छात्रा के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में शनिवार को गिफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, कोचिंग संचालिका का पति दो जून को 15 वर्षीय छात्रा के घर आया और यह कहकर अपने साथ ले गया कि मैम ने उसे पढ़ने को बुलाया है। शिकायत के अनुसार, आरोपी ने घर ले जाकर बच्ची के साथ बलात्कार किया।
बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने शनिवार को बताया कि घटना के वक्त कोचिंग संचालिका के घर पर कोई नहीं था।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और प्रेमनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले आरोपी राहुल (30) को पुलिस ने शनिवार को गिफ्तार कर लिया है।
सजवाण ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा और अदालत के आदेश पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)