बलिया, चार अगस्त उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोरी को कथित रूप से अगवा कर तकरीबन पांच महीने तक बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी पिछली छह मार्च को घर से लापता हो गई थी।
थाना प्रभारी अतुल कुमार मिश्र ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले में किशोरी के पिता की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के खरूआव मोड़ के पास से सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के खाले का पुरा गांव के रहने वाले रवि कुमार शुक्ला उर्फ विकास को गिरफ्तार कर उसके पास से किशोरी को मुक्त करा लिया।
उन्होंने बताया कि किशोरी ने पुलिस को बयान दिया है कि रवि कुमार शुक्ला से उसका संपर्क मोबाइल फोन पर मिस्ड कॉल से हुआ था, इसके बाद रवि कुमार शुक्ला (26) उसे अगवा कर ले गया तथा उसके साथ तकरीबन पांच महीने तक बलात्कार किया।
किशोरी का मेडिकल कराकर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)