पेरिस, 30 अगस्त अनुभवी तीरंदाज राकेश कुमार ने पैरालम्पिक में कंपाउंड पुरूष ओपन वर्ग में सेनेगल के अलीयू ड्रेम को 136 . 131 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।
पांचवीं वरीयता प्राप्त राकेश का सामना अब इंडोनेशिया के केन स्वागुमिलांग से होगा ।
एशियाई पैरा खेलों के रजत पदक विजेता राकेश तोक्यो पैरालम्पिक में क्वार्टर फाइनल में हार गए थे । उन्होंने पहले सेट में एक बार परफेक्ट 10 स्कोर किया । दूसरे सेट में अलीयू ने बाजी मारी लेकिन राकेश ने तीसरे सेट में दो बार 10 स्कोर करके वापसी की ।
राकेश ने चौथा सेट जीतकर छह अंक की बढत बना ली । अलीयू ने आखिरी सेट एक अंक से जीता लेकिन राकेश के पास पांच अंक की बढत होने से वह विजयी रहे ।
एक अन्य भारतीय श्याम सुन्दर स्वामी रोमांचक शूट-ऑफ में थाईलैंड के कोमसन सिंगपीरोम से हारकर बाहर हो गए।
अंतिम राउंड तक तीन अंकों की बढ़त बनाए रखने वाले स्वामी और सिंगपीरोम 138-138 की बराबरी पर थे जिसके बाद शूट-ऑफ कराना पड़ा।
शूट-ऑफ में दोनों ने 10 अंक हासिल किये थे, लेकिन थाई तीरंदाज को विजेता घोषित किया गया, क्योंकि उनका तीर केंद्र के करीब लगा था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY