देश की खबरें | जम्मू पहुंचे राजनाथ सिंह, सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करेंगे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को एक दिन के दौरे पर यहां पहुंचे जिसमें वह एक राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करेंगे और बाद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ वरिष्ठ नेताओं के साथ जम्मू कश्मीर के राजनीतिक हालात की समीक्षा करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जम्मू, 26 जून रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को एक दिन के दौरे पर यहां पहुंचे जिसमें वह एक राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करेंगे और बाद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ वरिष्ठ नेताओं के साथ जम्मू कश्मीर के राजनीतिक हालात की समीक्षा करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह के साथ यहां पहुंचे राजनाथ सिंह का भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना, सांसद जुगल किशोर शर्मा और जम्मू के महापौर राजिंदर शर्मा समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने हवाई अड्डे पर स्वागत किया।

रक्षा मंत्री सिंह यहां पहुंचते ही जम्मू विश्वविद्यालय के लिए रवाना हो गये जहां सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसमें वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करेंगे।

इस सम्मेलन में रक्षा विशेषज्ञ, सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी, शिक्षाविद्, चिकित्सक और युवाओं समेत करीब 1500 विशिष्ट आमंत्रित लोग भाग ले रहे हैं।

रैना ने रविवार को कहा कि इस अराजनीतिक आयोजन में रक्षा मंत्री रक्षा क्षेत्र में तथा देश की और उसके नागरिकों की सुरक्षा से जुड़े विषयों को लेकर भारत की मजबूत स्थिति के बारे में बात करेंगे।

सम्मेलन को संबोधित करने के बाद रक्षा मंत्री भाजपा के त्रिकुटा नगर स्थित मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक की अध्यक्षता करेंगे जिसमें मौजूदा राजनीतिक हालात की समीक्षा की जाएगी एवं सांगठनिक मामलों पर भी चर्चा की जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

MI W vs RCB W, 1st Match WPL 2026 Toss Winner Prediction: मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी के बीच नवी मुंबई में कौन होगा टॉस का बॉस? मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Ladki Bahin Yojana Update: लाड़की बहनों के खातों में मकर संक्रांति से पहले आएंगे एक साथ 3,000 रूपया, क्या e-KYC नहीं कराने वाली महिलाओं का लिस्ट से हटेगा नाम! जानें ताजा अपडेट

Tamil Nadu: मानवता की मिसाल, आधी रात परेशान महिला ने मंगवाई चूहे मारने की दवा, ऑर्डर के बाद ब्लिंकिट डिलीवरी एजेंट ने देने से किया इनकार, पुलिस को सूचना देकर बचाई जान; VIDEO

IND vs NZ 1st ODI Likely Playing XI: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं टीम इंडिया, यहां देखें संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

\