राजस्थान में लॉकडाउन जारी रहने तक अग्रिम फीस नहीं ले सकेंगे स्कूल : गहलोत

छात्रों के हित में यह फैसला करते हुए उन्होंने कहा कि फीस के अभाव में किसी भी छात्र का नाम नहीं काटा जाए। साथ ही, 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं वाले छात्रों को छोड़कर अन्य सभी स्कूली छात्र को अगली कक्षा में क्रमोन्नत किया जाए।

जयपुर, नौ अप्रैल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के जारी रहने तक राज्य के सभी स्कूल संचालकों को छात्रों से तीन माह की अग्रिम फीस नहीं लेने के निर्देश दिए हैं।

छात्रों के हित में यह फैसला करते हुए उन्होंने कहा कि फीस के अभाव में किसी भी छात्र का नाम नहीं काटा जाए। साथ ही, 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं वाले छात्रों को छोड़कर अन्य सभी स्कूली छात्र को अगली कक्षा में क्रमोन्नत किया जाए।

गहलोत बृहस्पतिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लॉकडाउन के दौरान स्कूलों, कॉलेजों सहित सभी शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक सत्र की स्थिति और आगामी सत्र की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने निर्देश दिए, ‘‘ स्कूलों और कॉलेजों में यथासंभव ऑनलाइन व्याख्यान तथा ई-लर्निंग की व्यवस्था की जाए, ताकि छात्रों की पढ़ाई में निरन्तरता बनी रहे और वे घर पर रहकर भी समय का सदुपयोग कर सकें।’’

कांफ्रेंस में निर्णय किया गया कि राज्य के सभी उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा से जुडे़ संस्थानों में 15 अप्रैल से ग्रीष्म अवकाश घोषित किया जा सकता है लेकिन स्कूलों में 15 अप्रैल से ग्रीष्म अवकाश नहीं होगा। साथ ही, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध संस्थानों में लॉकडाउन हटने के बाद आठवें सेमेस्टर की परीक्षाएं प्राथमिकता से करवाने का भी निर्णय किया गया।

कांफ्रेंस में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया, ‘‘ उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालय परीक्षाओं की समयसारिणी के निर्धारण के लिए एक पांच सदस्यीय समिति बनाई है जो लॉकडाउन हटने के बाद परीक्षाओं और आगामी शैक्षणिक सत्र के संचालन के बारे में सुझाव देगी।’’

उन्होंने बताया कि समिति में राजस्थान विश्वविद्यालय, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय और मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति तथा आयुक्त कॉलेज शिक्षा और शासन सचिव उच्च शिक्षा शामिल हैं।

शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया, ‘‘ सभी कक्षाओं की किताबें आनलाइन उपलब्ध करवा दी गई हैं। अब छात्रों के लिए आनलाइन सामग्री तैयार करने का कार्य किया जा रहा है ताकि घर पर रहकर भी बच्चे अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।’’

तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया, ‘‘ तकनीकी शिक्षण संस्थानों में मिड सेमेस्टर परीक्षाएं ऑनलाइन पूरी कराई जा चुकी हैं। विद्यार्थियों को ई-शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए एक यू-ट्यूब चैनल तैयार किया गया है जिस पर 600 से अधिक व्याख्यान अपलोड किए गए हैं। अध्यापकों को अधिक से अधिक ई-शिक्षण सामग्री तैयार करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\