देश की खबरें | राजस्थान : मनरेगा योजना के 237 संविदा कार्मिकों के स्थानांतरण को मंजूरी

जयपुर, 30 मार्च मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना मनरेगा के तहत विभिन्न जिलों में कार्य कर रहे 237 संविदा कार्मिकों के एकबारगी स्थानांतरण (वन टाइम रिलोकेशन) को मंजूरी दी है।

सरकारी बयान के अनुसार गहलोत के इस निर्णय से लंबे समय से दूरस्थ जिलों में कार्यरत इन संविदाकर्मियों का पारिवारिक, स्वास्थ्य सहित अन्य समस्याओं के दृष्टिगत उनके गृह अथवा इच्छित जिले में पुनर्वास संभव हो सकेगा।

उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी नरेगा योजना में लंबे समय से कार्यरत संविदा कार्मिकों की ओर से बार-बार गृह जिले में स्थानांतरण की मांग की जा रही थी। इस संबंध में मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन प्रेषित किए गए थे।

इस पर मुख्यमंत्री ने अल्प वेतन पर नियोजित इन संविदाकर्मियों के हित में एकबारगी स्थानांतरण का निर्णय किया। इस पर ऐसे इच्छुक कार्मिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए और स्थानांतरण के लिए उनसे तीन जिलों के नाम वरीयता क्रम में मांगे गए।

इस आधार पर सहायक कार्यक्रम अधिकारी, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, लेखा सहायक, एमआईएस मैनेजर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, समन्वयक, रोजगार सहायक एवं सहायक आदि के कुल 700 आवेदन प्राप्त हुए। इन आवेदनों की छंटनी कर महिला आवेदकों को प्राथमिकता देते हुए स्थानांतरण के योग्य 237 आवेदकों की प्रथम सूची तैयार की गई। शेष आवेदन पत्रों पर कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)